Menu
blogid : 19026 postid : 786686

सोने की चेन पहनने से बचे अगर सुरक्षा नहीं कर सकते–राजबीर सिंह मलिक (दिल्ली पुलिस )

संघर्ष करता भारत
संघर्ष करता भारत
  • 8 Posts
  • 2 Comments

नवीन कुमार /नजफगढ़ –दिल्ली के दक्षिण -पश्चिमी इलाके के नए नजफगढ़ एस एच ओ राजबीर सिंह मलिक को आये अभी एक महीना भी नहीं हुआ है उसके बावजूद पब्लिक के बीच 15 से ज्यादा ताबड़तोड़ मीटिंग कर चुके है श्री मालिक का मानना है की पुलिस हमेशा जनता से ये चाहेगी की वो पुलिस को अपने परिवार का ही हिस्सा माने और अगर कोई भी समस्या या जानकारी हो तो सबसे पहले अपने इलाके के बीट कांस्टेबल को जानकारी दे यहाँ तक की जब आप कही घर से बाहर जाते है तो कम से कम से अपने दो पड़ोसियों को सूचित करने के अलावा अपने इलाके के बीट कांस्टेबल पुलिस को सूचित करके जाए जिससे बीट कॉन्स्टेबल भी आपके घर का ध्यान रखेगा नागरिक के पास अपने इलाके के बीट कांस्टेबल का संपर्क नंबर होना चाहिए लड़कियों की सुरक्षा और बढ़ते रेप की घटना को रोकने के लिए उन्होंने हर माँ बाप से अपील की है की लड़को से भी उतने ही सवाल जवाब किये जाए जितने लड़कियों से किये जाते है जो लडकिया स्कूल में पढ़ रही है वो नादान होती है उनको भी इस बारे में ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दी जाए की वो अनजाने में भी कोई ऐसी गलती न करे की माँ बाप को बाद में इसके लिए पछताना पड़े इस बीच श्री मलिक ने कहा की पुलिस अगर ये वर्दी नहीं पहनती है तो पुलिस भी आप की तरह आम नागरिक है पुलिस के पास ऐसी कोई जादू की छड़ी नहीं की वो एक ही पल में सब कुछ दुरुस्त कर दे इसलिए आप को भी अपना ध्यान रखना चाहिए इन सब के बीच चेन स्नैचिंग पर श्री मलिक ने कहा की आप यदि बाहर सोने की चेन पहन कर जाते है तो उसे ढककर रखिये अन्यथा सोने की चेन मत पहनिए नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी महिला ने बताया की करीब एक साल पहले चेन स्नैचरों ने उनकी चेन छीन ली थी और उन चेन स्नैचरों का आज तक कुछ अता पता नहीं है सूत्रों के मुताबिक चेन स्नैचिंग में रिस्क कम होता है और कमाई ज्यादा इसलिए इसमें हाई प्रोफाइल लोग भी चेन स्नैचर में शामिल है जो एक विकट समस्या है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh